Lata Mangeshkar की थी करोड़ों में कमाई, Bungalow से लेकर महँगी गाड़ियों की थीं शौकीन | FilmiBeat

2022-02-06 18

Sunday morning was a holiday for the people, but around 8 o'clock in the morning a very sad news came that Bharat Ratna and Swara Kokila and famous singer Lata Mangeshkar is no more. At the age of 92, Lata ji left everyone. Lata Mangeshkar was undergoing treatment at Breach Candy Hospital in Mumbai after the Corona report came positive. But recently his health started deteriorating, after which he was put on ventilator. Everyone was praying for their 'didi', but now Lata is no more. He won everyone's heart with his singing, and gave more than one song to the country. Lata ji was known for leading a simple life. At the same time, Lata Mangeshkar is no more, but you might not know how much wealth she has left behind.

रविवार की सुबह लोगों के लिए छुट्टी का दिन, लेकिन सुबह-सुबह 8 बजे के आसपास एक अत्यंत दुखद खबर आई कि भारत रत्न और स्वर कोकिला एवं मशहूर गायिका लता मंगेशकर नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में लता जी हर किसी को छोड़कर चली गईं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हर कोई अपनी 'दीदी' के लिए दुआ कर रहा था, लेकिन अब लता जी नहीं रहीं। अपनी गायिकी से उन्होंने हर किसी का दिल जीता, और एक से बढ़कर एक गाने देश को दिए। लता जी अपने साधारण जीवन जीने के लिए जानी जाती थीं। वहीं, लता मंगेशकर तो अब नहीं रहीं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि वो अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गईं हैं।

#Latamangeshkarnetworth #Netwoth #Property

Free Traffic Exchange

Videos similaires